जज बनाम जज के मामले में Supreme Court का आदेश, दोनों के फैसलों पर लगाई रोक
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोलकाता हाईकोर्ट में दो पीठों के समक्ष चल रही सभी कार्यवाही पर रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल में कथित फर्जी जाति प्रमाणपत्र घोटाले की सीबीआई जांच पर एकल न्यायाधीश और खंडपीठ के बीच टकराव के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था। अब शीर्ष अदालत ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष सभी कार्यवाहियों पर रोक लगा दी और पश्चिम बंगाल सरकार एवं याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया है। उच्चतम न्यायालय आरक्षित श्रेणी के प्रमाणपत्र संबंधी अनियमितता के मामले में 29 जनवरी को अगली सुनवाई करेगा।
गौरतलब है कि कोलकाता हाईकोर्ट की एकल पीठ के आदेश में पश्चिम बंगाल में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस उम्मीदवारों के दाखिले में कथित अनियमितताओं को लेकर खंडपीठ के आदेश को ”अवैध” बताया गया था। दरअसल इससे पहले उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच के एकल पीठ के आदेश पर रोक लगा दी थी