अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) फैसला का फैसला आने वाला है. 370 को निरस्त करने के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ अपना फैसला सुनाने जा रही है. 2019 में इसके खिलाफ कुल 18 याचिकाएं दायर की गई थीं,
जिन पर 16 दिन सुनवाई हुई. इस पर 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज वो अपना फैसला सुनाने जा रहा है. दूसरी तरफ, आज पार्लियामेंट का सेशन भी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे