Suicide Case : बांद्रा एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला दिल्ली के युवक का शव, शीशे से गला रेतकर आत्महत्या का मामला मान रही जीआरपी
हरिद्वार: (Suicide Case) मुंबई से हरिद्वार पहुंची बांद्रा एक्सप्रेस के एक जनरल कोच के टॉयलेट में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पूरी तरह खून से लथपथ था। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की l चूंकि दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए माना जा रहा है कि युवक ने टॉयलेट की खिड़की का शीशा तोड़कर उससे अपना गला रेतकर आत्महत्या की है। युवक दिल्ली का निवासी है। सूचना पर स्वजन हरिद्वार के लिए निकल गए l
Suicide Case जीआरपी के मुताबिक, ब्रांदा एक्सप्रेस मुंबई से चलकर गुरूवार की सुबह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सभी यात्रियों के उतरने के कुछ देर बाद आरपीएफ की एक टीम ने रूटीन चेकिंग करते हुए ट्रेन को खंगालना शुरू किया। जनरल कोच के टॉयलेट का दरवाजा बंद होने पर टीम ने खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन काफी खटखटाने पर भी अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। तब उन्हें शक हुआ।
सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृष्य देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। टॉयलेट में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। टॉयलेट की खिड़की का कांच टूटा हुआ था और युवक के गले पर गहरा घाव था। युवक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला। जीआरपी ने मोबाइल फोन नंबर में मिले मोबाइल फोन नंबर खंगालना शुरू किए।
शव की पहचान धीरज कुमार शाह निवासी ईस्ट पार्ट आउटर रिंग रोड बरली विलेज लाडपुर ईस्टवेस्ट दिल्ली के रूप में हुई। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि युवक मुंबई में अपने मामा के घर गया था। 16 जनवरी को वह मुंबई पहुंच भी गया था। लेकिन वह घर न जाकर वापस ट्रेन में सवार हो गया। बताया कि युवक ने कांच से अपना गला रेतकर आत्महत्या की है l