Suicide Case : रायपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की खुदकुशी, कमरे में आपस में लिपटे मिले शव
आत्महत्या का कारण अज्ञात, दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया, फोरेंसिक टीम भी करेगी जांच
रायपुर: (Suicide Case) छत्तीसगढ़ की राजधानी में गुरुवार रात एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली। दो दिन से बंद कमने से पड़ोसियों को बदबू आने लगी थी, जिसकी उन्होंने टिकरापारा पुलिस थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर खोला गया। भीतर कमरे में तीनों के शव एक ही कमरे में आपस में लिपटे मिले।
Suicide Case जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना के मठपुरैना के बीएसयूपी कॉलोनी निवासी पति लखन लाल सेन, पत्नी रानू सेन और बेटी पायल सेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनलाल सेन किसी स्टील कारोबारी की गाड़ी चलाता था। उसकी तीन बेटियां हैं। दो बेटी की शादी हो चुकी है। दोनों शहर से बाहर रहती हैं। 14 साल की पायल तीसरी बेटी है।
इस घटना के बाद पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह से ही उनके मकान का दरवाजा बंद देखा। दिनभर किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया कि सेन परिवार का कोई भी सदस्य घर के बाहर क्यों नहीं दिख रहा है। गुरुवार का दिन भी ऐसा ही गुजरा, लेकिन दोपहर से ही लोगों को अजीब सी बदबू आ रही थी। शाम होते जब बदबू बढ़ी तो लोगों का ध्यान लखन के घर की ओर गया। कुछ लोगों ने घर के पास जाकर आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ये देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंची तब घटना का पता चला।
इस घटना के बाद घर को सील कर दिया गया है। अफसरों के अनुसार सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मौजूदगी में शव उतारा जाएगा। घर की जांच की जाएगी। जानकारी मिली है कि लखन का परिवार कुछ दिन से परेशान था। उसकी किसी बेटी को कोई गंभीर बीमारी है। आर्थिक तंगी के कारण उसका बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा था।