Students Died in Road Acident : बोर्ड परीक्षा देने जा रहे 4 छात्रों की सड़क हादसे में मौत
उत्तरप्रदेश: (Students Died in Road Acident) शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह एक कार के पेड़ से टकराने की वजह से सवार दो छात्राओं समेत चार विद्यार्थियों की मौत हो गयी और अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि थाना कांट क्षेत्र के बरेंड़ा गांव के रहने वाले 10 छात्र-छात्राएं कार (इको) में सवार होकर आज सुबह जैतीपुर स्थित स्कूल में 10वीं के गणित विषय की परीक्षा देने जा रहे थे l
Students Died in Road Acident अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि जलालाबाद-शाहजहांपुर मार्ग पर जारवान गांव के पास कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी । जिसमे अनुरूप कुशवाहा (15), अनुराग श्रीवास्तव (14), प्रतिष्ठा मिश्रा (15) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहनी मौर्य (16) को मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अन्य छह परीक्षार्थी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है l