मध्यप्रदेशराजनीति
Trending

Strike End : खत्म हो गई ड्राइवरों की हड़ताल, फिर से सड़कों पर चलने लगीं बसें

सरकार और ड्राइवर के बीच बनी बात, हड़ताल हुई खत्म, फिलहाल लागू नहीं होगा संसोधित कानून, बसों का संचालन दोबारा हुआ शुरू

विज्ञापन

भोपाल: (Strike End) राजधानी भोपाल में ड्राइवर संगठन की हड़ताल के चलते लो फ्लोर सिटी बस और स्कूल बसों के पहिए पिछले दो दिनों से थमे थे। लेकिन, प्रशासन की बैठक के बाद बस संचालकों को आज से बस सेवा शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं । इसके बाद सड़कों पर अब लो फ्लोर बस और स्कूल बस नजर आने लगी हैं । लोगों के प्रमुख यातायात के साधनों से जुड़ी लो फ्लोर बस के संचालन से लोगों को यातायात में सुगमता मिलेगी। राजधानी में आज से पुनः बस सेवा शुरू हो गई है।

Strike End संशोधित बिल को लागू न करने के बाद ड्राइवर एसोसिएशन की हड़ताल खत्म हो गई है। जिसके बाद आज से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सप्लाई व्यवस्था बहाल हो गई है। एसोसिएशन और सरकार के बीच बातचीत में सहमति बन गई है। कांग्रेस की बिना सहमति के कानून लागू नहीं किया जाएगा। अगली बैठक तक कानून को लागू नहीं किया जाएगा। हड़ताल खत्म करने और ड्राइवर्स से काम पर लौटने की संगठन ने अपील की है l

राजधानी भोपाल की बात की जाए तो शहर की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली रेड बस का संचालन आज से फिर शुरू हो गया है। दो दिन बीसीएलएल की बसें फिर से सड़क पर दौड़ने लगी हैं । BCLL अन्तर्गत संचालित बसें अपने मार्गों पर निकलना शुरू हो गई हैं । आपको बता दें राजधानी में BCLL द्वारा 368 बसें संचालित की जाती हैं । पिछले दो दिन से बस नहीं चलने के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ड्राइवर 3 दिन की हड़ताल पर थे। सरकार से बातचीत के बाद ड्राइवर एसोसिएशन की हड़ताल एक दिन पहले खत्म हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button