दिल्ली
Trending

Signature RV बस, किचन-बेडरूम से लेकर ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं मौजूद..

बस के लास्ट में आपको एक बड़ा सा बेड रूम मिल जाएगा जिसके अंदर सोफा कम बेड और एक बंक बेड की सुविधा मिलेगी।

विज्ञापन

नई दिल्ली: (Signature RV) आज हम एक ऐसे बस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके अंदर इतनी एडवांस सुविधा है कि आपको अंदर जाने के बाद एहसास ही नहीं होगा कि आप किसी लग्जरी बस के अंदर आ गए हैं। इस बस के अंदर टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, सोफा, बेडरूम, किचन, वॉशरूम समेत कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं, जिसको देखने के बाद आपका बस से उतरने का मन ही नहीं करेगा।

आपको अंदर जाने के बाद लगेगा कि आप किसी 5 स्टार सुविधा वाले होटल में आ गए हैं। हम बात कर रहे हैं The Signature RV बस के बारे में जो अंदर से इतनी लग्जरी है कि आपको यकीन नहीं होगा। आप जैसे ही इस बस में एंट्री मारेंगे आपको एंट्री डोर स्टेयर्स मिलेगा, जिसपर प्रीमियम रबर का इस्तेमाल किया गया है और रात के समय स्टेयर्स लाइटें भी जलने लगती है। एंट्री डोर के पास ही 2 फोल्डबल सीटें मिलती हैं, जिसको आप अपने सुविधा के अनुसार जरूरत पड़ने पर अनफोल्ड कर सकते हैं।

उसके बाद आपके सामने नजर आएगा लग्जरी बस का इंटीरियर, जहां आपको प्रीमियम फ्लोर, 4 लग्जरी एडजस्टबल और रिक्लाइन सीटें मिल जाएंगी, हर सीट के सामने एक हेडफोन और टैबलेट की सुविधा दी गई है, जिसे पैसेंजर अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं आपको ये लंबा सा सोफा भी मिल जाएगा, जिसपर आराम से 4-5 लोग बैठ सकते हैं। बस एक्सपेंडबल है, जिसे आप भी साइड में खड़ी करके बासे की चौड़ाई को बढ़ा कर केबिन की साइज को एक्सपेंड कर सकते हैं।

बस के अंदर किचन की सुविधा: इस बस के अंदर एक छोटा सा किचन भी दिया गया है। जिसमें एक छोटा सा रिफ्रिजरेटर, इनबिल्ट गैस कूकटॉप, माइक्रोवेब, सिंगल बाऊल सिंक, इलेक्ट्रिक कैटल और कॉफी मेकर लगाया गया है। लग्जरी वॉशरूम: किचन के अपोजिट के लग्जरी वॉशरूम की सुविधा दी गई है, जिसके अंदर आपको अच्छा-खासा स्पेस मिल जाता है। वॉशरूम के अंदर शॉवर की भी सुविधा दी गई है और अंदर गिजर और म्यूजिक सिस्टम की भी सुविधा दी गई है।

बेडरूम सुविधा: बस के लास्ट में आपको एक बड़ा सा बेड रूम मिल जाएगा, जिसके अंदर सोफा कम बेड और एक बंक बेड की सुविधा मिलेगी। पूरा बस फूली हाइटेक और एयर कंडिशनर है। बेडरूम में भी आपको एक टेलीविजन मिल जाएगा। बस के अंदर जितने भी पर्दे लगे हुए हैं आप उस रिमोट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पावर बैकअप की भी सुविधा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button