Shivraj Singh का नया ठिकाना, सीएम हाउस से शिफ्टिंग हुई शुरू…
शिवराज सिंह चौहान की शिफ्टिंग शुरू, श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास खाली करने की प्रक्रिया शुरू
भोपाल: मध्य प्रदेश को नया (Shivraj Singh) मुख्यमंत्री मिल गया है। सोमवार को विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव के नाम का एलान हो गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को जाकर अपना इस्तीफा दे दिया। वहीं, मोहन यादव ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। बुधवार को मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
अब शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) फिर बड़े तालाब किनारे श्यामला हिल्स स्थित आलीशान सरकारी बंगले को छोड़ लिंक रोड नंबर-1 स्थित 74 बंगले में शिफ्ट होंगे। उनके बंगले का नंबर बी-8 हैं। इस बंगले में साज सज्जा और निर्माण कार्य एक साल पहले पूरे कर लिए गए है। इसके साथ वाले बंगले को की दीवार को तोड़कर उसे भी मिला लिया गया है।
शिवराज सिंह चौहान को 74 बंगला स्थित बी-8 बंगला 2005 में सांसद बनने पर अलॉट हुआ था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) मुख्यमंत्री बनने पर मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद से वह 2018 तक श्यामला हिल्स पर ही रह रहे थे। इस बीच कांग्रेस की सरकार बनने पर वह अपने बी-8 बंगले में शिफ्ट हो गए थे। 2020 में दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर श्यामला हिल्स पर ही रह रहे।
श्यामला हिल्स से नीचे आकर रहने वाले अकेले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) लिंक रोड नंबर-1 स्थित बी-8 बंगले में शिफ्ट होते है तो वह श्यामला हिल्स से नीचे आकर रहने वाले अकेले पूर्व मुख्यमंत्री होंगे। अभी प्रदेश के तीन पूर्व सीएम श्यामला हिल्स पर ही रह रहे हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल है। तीनों के सरकारी बंगले श्यामला हिल्स पर ही रह रहें है।