Spina Bifida के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मुंबई में शिवर 30 जनवरी को
मुंबई : महाराष्ट्र के साथ देशभर में स्पाइना बिफिडा Spina Bifida (जन्मदोष) बिमारी के मामले बढ रहे हैं। यह कोई अनुवांशिक बिमारी नही हैं। बल्कि गर्भावस्था के शुरू में माताओं में फोलिक एसिड की कमी के कारण बच्चे को यह समस्या होती हैं।
लिलावती अस्पताल के सलाहकार बाल चिकित्सा सर्जन डॉ. संतोष करमरकर ने कहा कि , “स्पाइना बिफिडा Spina Bifida रीढ़ की हड्डी का एक जन्म दोष है जो बचपन में पक्षाघात (पोलियो से भी बदतर) का कारण बनता है, और भारत में हर साल 5०००० से अधिक बच्चे इस जन्म दोष के साथ पैदा होते हैं। लीलावती अस्पताल के सलाहकार कार्डियोवास्कुलर सर्जन और मुख्य परिचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) वी रविशंकर ने कहा,“लीलावती अस्पताल बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग ने स्पाइना बिफिडा के सैकड़ों मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। इतना ही नहीं बल्कि 30 जनवरी को लीलावती अस्पताल में स्पाइना बिफिडा फाउंडेशन के साथ बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग द्वारा विनामूल्य शिविर का आयोजन किया है।