Shabnam Sheikh बनी राम भारत की पहचान, हनुमान चालीसा हवन पाठ में हुईं शामिल
महू: (Shabnam Sheikh) भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल निकली भारत की बेटी शबनम शेख इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए शबनम ने हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पैदल यात्रा में निकल पड़ी हैं। मानपुर में हनुमान चालीसा और हवन मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा शबनम का भव्य स्वागत किया गया। श्रीराम भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जो कि स्थापना 22 जनवरी को अयोध्या धाम पर की जानी है।
उसी क्रम में कई श्रद्धालु अपने-अपने भावों और श्रद्धा के साथ अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं। वैसे ही एक श्रद्धालु जो कि धर्म-अधर्म की परिभाषा से परे होकर श्रीराम दर्शन को निकल पड़ी है। देखा जाए तो Shabnam Sheikh मुस्लिम धर्म से है लेकिन उनकी आस्था श्रीराम जी से ऐसी जुड़ी है कि वो अपने जन्म स्थान मुम्बई से अयोध्या जिसकी दूरी लगभग 1600 किलोमीटर है। पैदल अपने दो मित्रों के साथ निकल पड़ी है।
मुम्बई की शबनम शेख अपने दो साथी मित्र रमन शर्मा और विनीत पांडे के साथ मुंबई से अयोध्या पैदल यात्रा कर रही हैं l उक्त यात्रा आज 31 दिसंबर को मानपुर पहुंची जिसका मां वैष्णो देवी सेवा समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। माँ वैष्णोदेवी सेवा समिति प्रमुख महेश मामाजी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी वे अपनी समिति के साथ मंदिर पर हवन कर रहे थे l
उन्हें जैसे ही पता चला कि Shabnam Sheikh शबनम शेख पैदल अयोध्या धाम जा रही हैं, तो उन्होंने शबनम शेख से मंदिर में चल रहे हवन में शामिल होने हेतु आग्रह किया और शबनम उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए हवन में बैठीं l फिर हनुमान चालीसा का हवन पाठ लगभग 30 मिनट मंदिर प्रांगण में चला उसके पश्चात शबनम शेख़ ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति मानपुर के सभी सदस्यों को बहुत धन्यवाद दिया।