Saraswati Devi ने Ram Mandir के लिए 30 साल से रखा है मौन व्रत, प्राण प्रतिष्ठा के दिन तोड़ेंगी उपवास
झारखंड: (Saraswati Devi) 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को सजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं। इसी बीच प्रभु श्री राम की एक ऐसी भक्त सामने आई है जो पिछले 30 सालों से मौन है।
Saraswati Devi बता दें कि ये भक्त झारखंड के धनबाद की रहने वाली हैं, जिसका नाम सरस्वती है। सरस्वती की उम्र 85 साल बताई जा रही है। सरस्वती के रिश्तेदारों के मुताबिक, “नित्य गोपाल दास से प्रेरित होकर वह अक्सर अयोध्या आती रहती हैं। 30 साल पहले उन्होंने कसम खाई थी कि राम मंदिर को अपनी आंखों से देखने के बाद ही कुछ बोलूंगी। अब जाकर वह 22 जनवरी को अयोध्या में अपना उपवास तोड़ेंगी।”
बता दें कि अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारियां की जा रही है। वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 16 से 22 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। 16 जनवरी से पूजन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। वहीं, 22 जनवरी को मध्यकाल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी। मध्य दिवस में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।