बीते दिन ममता (Mamata Banerjee) ने कहा था कि वो 6 दिसंबर को होने वाली विपक्ष की बैठक में नहीं जा रही क्योंकि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर पता होता तो वो अपना कार्यक्रम बदल लेतीं। इस बयान के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बयान आया है जिससे ममता के बयान पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद विपक्षी खेमे में दरार आती दिख रही है। पहले अखिलेश, फिर (Mamata Banerjee) ममता तो अब नीतीश कुमार अपनी अलग राह अपनाते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक को लेकर सियासत तेज है l
दरअसल, बीते दिन ममता ने कहा था कि वो 6 दिसंबर को होने वाली विपक्ष की बैठक में नहीं जा रही, क्योंकि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर पता होता तो वो अपना कार्यक्रम बदल लेतीं। इस बयान के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बयान आया है, जिससे ममता के बयान पर सवाल खड़े हो गए हैं।
संजय राउत से जब पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की बैठक में ममता नहीं आ रही, क्योंकि उन्हें पता नहीं था। इसका जवाब देते हुए राउत ने कहा कि बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई और विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा से पहले ही इसकी योजना बनाई गई थी।
उन्होंने बताया कि पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित होने से पहले ही इस बैठक की योजना बनाई जा रही थी और नतीजों से 2 दिन पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने उद्धव ठाकरे से बैठक के बारे में बात की थी। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे कल दिल्ली जाएंगे और बैठक में भाग लेंगें।