रायपुर : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट (Sachin Pilot)को बड़ी जिम्मेंदारी देते हुए सीजी का प्रभारी बना दिया है। अभी तक कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ की प्रभारी थीं। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है। राजस्थान की टोंक सीट से सचिन पायलट(Sachin Pilot) विधायक चुने गए हैं।
हालांकि राजनीतिक पेंच को समझने वालों का कहना है सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ भेजने के पीछे का दिमाग अशोक गहलोत का है पायलट को जयपुर से रायपुर भेजने में अशोक गहलोत ने ही अपनी तिरछा दिमाग लगाया है।
तीन राज्यों में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस में जबरदस्त हार झेलने के बाद सोच विचार कर रही है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की राजनीति पलट कर रख दी है। सभी को चौंकाते हुए भूपेश बघेल की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया। ऐसे में सचिन पायलट के सामने प्रभारी के तौर पर कई चुनौतियां होंगी।
क्या कहती हैं मध्य प्रदेश की राजनीति
कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभारी बनाया है। कांग्रेस ने अपने महासचिवों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बता दें कि आगामी साल में लोकसभा चुनाव होने हैं लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं