(Nitish Kumar) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किये गए अनुशंसा पर बिहार के पूर्व सीएम और सामाजिक न्याय के प्रणेता कर्पूरी ठाकुर का नाम राष्ट्रपति द्वारा भारत रत्न सम्मान के लिए तय किया गया। कल यानि बुधवार को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म शताब्दी थी लिहाजा ऐसे मौके पर बिहार राज्य में जगह-जगह बड़े आयोजन हुए। सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक बड़े जनसभा का आयोजन भी किया गया l
Nitish Kumar इस सभा को मुख्य रूप से सम्बोधित किया बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय की दिशा में किये गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। भाषण में नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर का उदाहरण देते हुये मौजूदा राजनीति में हावी परिवारवाद पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने अपने भाषण में साफ़ तौर पर कहा कि आजकल कुछ लोग अपने परिवार को आगे बढ़ाते रहते हैं। लेकिन वह इसके विरोधी हैं। वह कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेते हैं और इसी वजह से अपने परिवार से किसी को भी राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया l
अब ऐसे में उनके इस भाषण के अंश को आरजेडी के खिलाफ बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अपने बयान से नीतीश कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला है फिर भले ही वह उन्हीं के साथ मिलकर बिहार में सरकार क्यों न चला रहे हों । कई लोगों का यह भी मानना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं और फिर से भाजपा का रुख कर सकते हैं। लेकिन क्या इस बार भाजपा उनके साथ हाथ मिलाएगी देखना दिलचस्प होगा l