अपराधछत्तीसगढ़
Trending

Rioting Case: बलवा करने वाले 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

विज्ञापन

रायपुर: (Rioting Case) रायपुर के भनपुरी वार्ड नंबर चार में डंडे और राड से लैस बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था। वहां खड़ी कई कारों, आटो रिक्शा, दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ कई महिला, पुरुषों और बच्चों के साथ मारपीट की थी। खमतराई थाना पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित पंकज कुशवाहा, सुनील निषाद उर्फ सुनील साहनी सहित 19 बदमाशों को बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपित कई मामलों में जेल जा चुके हैं। मंगलवार को पुलिस ने आरोपितों का जुलूस निकाला। इस दौरान 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी। लोग आक्रोश थे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से खुश होकर पुलिस जिंदाबाद… के नारे भी लगाए

Rioting Case रविवार को विपिन मिश्रा का पंकज कुशवाहा और सुनील साहनी के साथ बार में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पंकज कुशवाहा ने विपिन मिश्रा के सिर पर बियर की बोतल मार दी जिससे वह घायल हो गया। मामला थाने तक पहुंचता, इससे पहले कुछ रसूखदार लोगों के हस्तक्षेप के बाद समझौता कर सभी थाने से वापस आ गए। सोमवार को पंकज कुशवाहा, सुनील साहनी अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर विपिन मिश्रा से बदला लेने के लिए भनपुरी इलाके में पहुंचे और आतंक मचाया। बलवे का मास्टर माइंड पंकज कुशवाहा उरला थाने का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं।

आजाद चौक बिरगांव निवासी पंकज कुशवाहा, शक्तिपारा उरकुरा निवासी सुनील निषाद उर्फ सुनील साहनी, गाजी नगर बिरगांव निवासी अमित कुमार राय, दाऊबाड़ अछोली बिरगांव निवासी भूपेंद्र पाल, ग्राम अछोली उरला निवासी मूलचंद निषाद, बाजार चौक अछोली उरला निवासी खिलेश्वर निषाद, गाजी नगर बिरगांव उरला निवासी मोहर्रम अली, व्यास तालाब बिरगांव उरला निवासी दीपक साहू, अछोली बाजार उरला निवासी राजा यादव, गाजी नगर बिरगांव निवासी ताबिस अली, बजरंग नगर उरकुरा निवासी राजीव दीवान, गाजी नगर उरला निवासी सारिक अली, बिरगांव उरला निवासी प्रदुम पवार, गाजी नगर उरला निवासी मुदस्सर खान, शुक्रवारी बाजार बिरगांव निवासी आफताब, गाजी नगर बीरगांव निवासी अजय तिवारी, उरकुरा निवासी प्रसंग तिवारी, गाजी नगर बिरगांव निवासी जुबेर l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button