छत्तीसगढ़
Trending

Republic Day : किरन्दुल पुलिस ने किया शहीद अमर जवानों को याद

विज्ञापन

किरन्दुल: (Republic Day) 26 जनवरी को लौहनगरी किरन्दुल स्थित फुटबॉल ग्राउंड में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।मुख्‍य अतिथि एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक ध्‍वजारोहण किया। मुख्‍य अतिथि ने सीआईएसएफ जवानों, एनसीसी कैडेट एवं स्‍कूल छात्र-छात्राओं की परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में मुख्‍य अति‍थि ने देश के विकास में एनएमडीसी द्वारा दिए जा रहे महत्‍वपूर्ण योगदान बताया गया।

Republic Day परियोजना कर्मचारियों से उत्‍पादन-उत्‍पादकता के कीर्तिमान हासिल करने की अपील एवं सीएसआर के तहत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकासात्‍मक कार्यों को भी बताया। मुख्‍य अतिथि ने बेस्‍ट वर्कर्स अवार्ड प्रदान किए। बीआईओपी स्‍कूल द्वारा एकता गीत प्रस्‍तुत किया गया। विद्यामंदिर स्‍कूल एवं भारतमाता स्‍कूल, गायत्री ग्रामोत्‍थान सेवा समिति द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम तथा केवीएस, डीएवी, प्रकाश विद्यालय एवं बीआईओपी स्‍कूल द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्‍तुतियां की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्‍ट अतिथि प्रेरणा महिला समिति अध्यक्ष मृणालिनी नाईक, महाप्रबंधक (उत्‍पादन) आर राजाकुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव,महाप्रबंधक (खनन) एस के कोचर, कमाण्‍डेण्‍ट सीआईएसएफ, विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्य महिला एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी प्रकार परियोजना विद्यालय में आर.राजाकुमार महाप्रबंधक (उत्‍पादन), डीएवी स्‍कूल में बी क माधव उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने ध्‍वजारोहण किया इस दौरान इंटक सचिव ऐ के सिंह अध्यक्ष विनोद कश्यप एसकेएमएस सचिव राजेश संधू के साजि मधुकर सिताप राव उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button