रायपुर: (Kalicharan Maharaj) कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर कालीचरण महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। कालीचरण महाराज ने कांग्रेस को राक्षस बताया। कहा- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावें। जिन्होंने राम का ही विरोध कर दिया वो राक्षस है, राक्षस कैसे जाएँगे। भगवान के पास राक्षस जा नहीं सकते जहाँ हनुमान जी हैं।
Kalicharan Maharaj वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज का नाथूराम गोडसे को लेकर एक और बयान आया है। उन्होंने नाथूराम गोडसे को फिर कोटि-कोटि नमस्कार किया। कहा- रघुपति राघव राजा राम, देश बचा गए नाथूराम l
इसके बाद कालीचरण महाराज ने शंकराचार्यों के अयोध्या न जाने को लेकर भी तंज कसा है। कहा कि प्रत्येक चरण एक पूर्णता ही है। कदम कदम बढ़ाकर मंज़िल तक पहुँच जाएँगे। एक मंदिर निर्माण होना भी हमारे लिए स्वप्न था। आशा ही नहीं थी कि राम मंदिर बनेगा। लेकिन अभी के यूपी और भारत के राजा ने बना दिया। हमारा स्वप्न साकार हो गया। पहले जगह भी तो हिंदुओं के पास नहीं थी l
सभी साधुओं से आह्वान करता हूँ अपना अहंकार को छोड़े और राजा का साथ देवे। ढाई हज़ार साल बाद राजा सम्राट के बाद हमे राजा मिले है। अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा और 5 लाख मंदिर बाकी है इसलिए सारे हिन्दू साथ दे। साधु संत अहंकार को चूल्हे में डाले और जो राजा हिंदुत्व का काम कर रहा है उसका साथ दे l