Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को शहर के अस्पतालों में जन्म लेंगे 200 से अधिक बच्चे, गर्भवती महिलाओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन की ली डेट
ग्वालियर: (Ramlala Pran Pratishtha) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को अब सिर्फ दो दिन ही शेष रह गए हैं। यानि 22 फरवरी को राम लला अयोध्या पधारेंगे। इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं, पूरे भारत में राममय माहौल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर भारत का बच्चा-बच्चा रामधुन गा रहा है। करीब 500 साल बाद आए इस पावन अवसर पर गर्भवती महिलाएं भी अलग योजनाएं बनाकर चल रही हैं l
Ramlala Pran Pratishtha दरअसल राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन ही गर्भवती महिलाएं अपने बच्चे को जन्म देना चाहतीं हैं। ऐसे एक दो नहीं बल्कि अकेले ग्वालियर शहर में 200 से अधिक महिलाएं हैं जो 22 जनवरी को अपने बच्चे को जन्म देना चाहतीं हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इसके लिए पहले ही अस्पतालों में बेड बुक कर लिए गए हैं और नॉर्मल नहीं तो सर्जरी के द्वार महिलाएं बच्चा पैदा करने को तैयार हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सरकारी ओर प्राइवेट अस्पतालों में 200 से अधिक महिलाओं ने डिलीवरी के लिए 22 जनवरी की डेट ली है। इनमें से 65 से 70 बच्चें जयारोग्य अस्पताल समूह के कमलाराजा अस्पताल में जन्म लेंगे तो बाकी निजी अस्पतालों में जन्म लेंगे। दूसरी ओर जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने भी इस पावन अवसर जन्म लेने वाले बच्चों के लिए खास तैयारी की है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से न्यू बॉर्न बेबी को उपहार के तौर पर राम की परिधान प्रदान किया जाएगा l