Ram Mandir Inauguration : भारत के साथ मेक्सिको में भी हो रहा है पहले राम मंदिर का उद्घाटन
मेक्सिको: (Ram Mandir Inauguration) 500 वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार कर रहे राम भक्तों का इंतजार आज खत्म हो रहा है। सालों तक टेंट में रहे रामलला आज अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। अब से कुछ घंटों बाद पीएम मोदी भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आज यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी होगी। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी से विशेष अनुष्ठान शुरू हुआ था। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:20 बजे शुरू होने वाली है और दोपहर 1:00 बजे तक समाप्त होने की संभावना हैं। बॉलीवुड से लेकर कॉर्पोरेट जगत के सितारे इस भव्य समारोह में शिरकत करने रवाना हो रहे हैं l
Ram Mandir Inauguration वहीं इस बीच एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस तस्वीर में बताया गया हैं कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि मेक्सिको में भी वहां के पहले राम मंदिर का उद्घाटन वहाँ के भारतवंशियों द्वारा किया जा रहा है। दरअसल भारत में मेक्सिको की एंबेसी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। एक ट्विट में बताया गया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत से लाई गई मूर्तियों के साथ संपन्न हुआ l