नई दिल्ली: (Ram Mandir decoration) अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख का ऐलान होने के बाद पूरा देश राममय नजर आ रहा है। पूरे देश में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। एक ओर राम मंदिर के लिए लोग अलग अलग प्रकार की सहयोग कर रहे है तो कई राज्यों से भंडारा के लिए समाग्री आ रहे हैं। इसी क्रम में मंदिर में साज सजावट का काम स्पीड में किया जा रहा है। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भदोही की हाथ से बुनी कालीन फर्श पर और दीवारों पर राम, सीता, हनुमान जी की आशीर्वाद की मुद्रा में बनी ‘वाल हैंगिंग’ लगाई जाएगी।
(Ram Mandir decoration) 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य बनाने के लिए पुष्पक विमान पर भगवान राम, देवी सीता और अन्य लोगों को चित्रित करने वाली पेंटिंग अयोध्या हवाई अड्डे के पास राजमार्ग की दीवार पर बनाई जा रही है। साथ ही महिला कार्यकर्ता राम मंदिर में इस्तेमाल होने वाले पत्थरों पर पॉलिश कर रही है। इसके अलावा 2100 महिलाओं द्वारा ‘दुरदुरिया पूजा’ की गई। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले देवी दुरदुरिया की पूजा की जाती थी। राम की पैड़ी घाट, जहां भक्तों और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला 3डी लाइट-एंड-साउंड शो देखने मिला। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।