(Rajsthan Cabinet Ministers) मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा विधायकों के पास फोन जाने शुरू हो गए हैं। उन्हें जयपुर में बुलाया गया है। राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारियां भी चल रही हैं। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार की डेट तय नहीं हुई है। पहले चर्चा थी कि 27 दिसंबर 2023 को भजन लाल शर्मा के सरकार में करीब डेढ़ दर्जन मंत्री शपथ लेंगे, मगर अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर 28 दिसंबर या इसके बाद एक-दो दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार (Rajsthan Cabinet Ministers) विधायक बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, शैलेष सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेडम, महंत प्रताप पुरी, डॉ किरोड़ी लाल मीणा और हीरालाल नागर को मंत्री बनाए जाने को लेकर भाजपा अलाकमान की मंजूरी मिल गई है।
कहा जा रहा है कि राजस्थान में 17 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इनमें डॉ. शैलेष सिंह, विश्वनाथ मेघवाल, अविनाश गहलोत, जवाहर सिंह बेदाम, गजेंद्र खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सुमित गोदारा, अजय सिंह किलक, अनीता भदेल, मंजू बाघमार, हीरालाल नागर व डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का नाम बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 115 सीटें जीतकर सरकार बनाने वाली भाजपा ने सांगानेर से पहली बार के विधायक भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री व दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था।
बता दें कि भरतपुर जिले के कामां से भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी युवा विधायकों में से एक हैं। ये हरियाणा के पुन्हाना में पैमा खेड़ा गांव की रहने वाली हैं। नौक्षम चौधरी की मां रंजीत कौर हरियाणा कैडर में आईएएस ऑफिसर हैं और पिता आरएस चौधरी हरियाणा के सेवानिवृत्त जज हैं।
दिल्ली और लंदन में पढ़ाई करने वाली नौक्षम को एक करोड़ के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला था, मगर ये भारत लौटी और राजनीति में आ गईं। हरियाणा से विधानसभा चुनाव लड़ा था, मगर हार गईं। अब राजस्थान से कांग्रेस की दिग्गज नेता जाहिदा खान को हराकर विधायक बन गईं।