राष्ट्रीय
Trending

पांचवें चरण में Rajnath Singh ने डाला वोट

विज्ञापन

लखनऊ: पांचवे चरण का मतदान चल रहा है। राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने हर बार की तरह सोशल मीडिया के माध्यम से तकरीबन चार दर्जन से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की हैं। राजनाथ सिंह ने लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता वोट जरूर करें। एनडीए 400 सीट लेकर आएगी। जालौन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग योगी और मोदी के विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। भाजपा 400 पर होगी।

मोहनलालगंज में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और बेटे विकास किशोर ने मतदान किया। उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने अपने परिवार के साथ लखनऊ में वोट डाला। भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, “मैं सभी से वोट करने की अपील करूंगी। मैं समझती हूं कि भाजपा की कथनी-करनी में कभी फर्क नहीं रहा। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ सबका विकास का नारा तीसरी बार पूरा होते दिखेगा।” गोंडा से सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने मां सुधा के साथ सिरौलीगौसपुर पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने लोगों से घर से निकलने और वोट डालने की अपील की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button