तहसील साहू समाज बचेली द्वारा राजिम माता जयंती का किया गया आयोजन
साहू सदन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों का लिया आनंद।
दंतेवाड़ा/बचेली:- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तहसील साहू समाज बचेली द्वारा राजिम माता जयंती का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिनांक 07.01.2024 को साहू सदन बचेली में किया गया l कार्यक्रम के प्रारम्भ में साहू समाज के महिलाओं की भजन मंडली द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई , तत्पश्चात राजिम माता की पूजा अर्चना की गई l
इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल का भी आयोजन किया गया था l जिसमे बच्चों और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खेल का आनंद लिया l कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण किया गया तथा खेलों में विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये गए l
इस अवसर पर तहसील साहू समाज बचेली के अध्यक्ष कमलेश साहू ,उपाध्यक्ष नंदकिशोर साहू ,सचिव दिनेश कुमार साहू ,कोषाध्यक्ष इंद्रजीत हिरवानी ,देवेंद्र साव,महेंद्र साहू ,दुलार साहू ,बेनी राम साहू मालिक राम साहू ,हेमंत साहू ,उमाकांत साहू,लोकेश साहू तथा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीला साहू, भारती साव ,राजेश्वरी साहू,माधुरी साहू,राधिका साहू,यशोदा साहू ,मिथिला साहू ,हुलसी साहू ,मंजू साहू,ज्योति साहू,प्रतिभा साहू ,रोमा साहू सहित पुरुष तथा महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और समाज के सदस्य उपस्थित रहे l