राजस्थान
Trending

Rajasthan: खड़े ट्रक से 40 लाख रुपए की शराब जब्त

विज्ञापन

Rajasthan: पाली। पाली-सिरोही नेशनल हाईवे 162पर डिंगाई गांव के पास शनिवारशाम को लावारिस हालत में खड़ेट्रक मेंे पुलिस को करीब 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने ट्रक के साथ पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की विभिन्नब्रांड के 505 कार्टन जब्त किए हैं।ट्रक गुजरात पासिंग है, जिसकेचालक-खलासी का भी कोई पतानहीं लगा।

माना जा रहा है किपंजाब से गुजरात ले जा रहे अंग्रेजीशराब से भरे ट्रक को तस्कर याफिर चालक छोड़ कर फरार होगया। गुड़ा एंदला थाना प्रभारीसुमेरदान चारण ने बताया किआसपास के ढाबों पर चालक वखलासी के बारे में छानबीन की,लेकिन कोई पता नहीं लगा। पुलिसने ट्रक को चौकी में लाकर खड़ाकिया तो उसमें से शराब की दुर्गंधआने लगी थी।

नाणा थाना पुलिस ने रविवार सुबह कोयलवाव गांव केपास एक मोपेड सवार साधु के कब्जे से 8 किलो गांजाबरामद किया है। पुलिस ने जालोर के भाद्राजून के पासएक मंदिर पर रहने वाले साधु को एनडीपीएस एक्ट मेंगिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबहकरीब 11 बजे कोयलवाव में एक व्यक्ति मोपेड परआता दिखाई दिया।

नाणा पुलिस को देख कर मोपेडलेकर आरोपी पाटरिया रोड की तरफ भागने लगा। पीछाकर उसे पकड़ा और मोपेड पर रखी पोटली की तलाशीली तो उसमें से साढ़े 8 किलो गांजा निकला। इस परजालोर जिले के भाद्राजून क्षेत्र के जुठाना हनुमान मंदिरभोरड़ा में रहने वाले 56 साल के गजानंद गुरु राजभारतीको गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से साढ़े 8 किलो गांजाऔर मोपेड जब्त की। आरोपी गांजा कहा से लेकर आयाऔर कहां लेकर जा रहा था, जिसके बारे में वह कोईसंतुष्ट जवाब नहीं दे पाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button