छत्तीसगढ़
Trending

Raipur: हां, महंत जी मैं गंवइहा हूं, गंवइहा कहकर महंत ने किया छत्तीसगढ़वासियो का अपमान, OP चौधरी

विज्ञापन

Raipur। छग नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत Charandas Mahant और वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी OP Choudhary आमने- सामने आ गए हैं। विधानसभा सीट के लिहाज से देखा जाए तो दोनों नेता पड़ोसी हैं। विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. महंत सक्‍ती से विधायक हैं तो ओपी रायगढ़ सीट का प्रतिनिधत्‍व करते हैं। डॉ. महंत ने ओपी को गंवइया कह दिया है। इस पर ओपी की तरफ से भी तगड़ा पटलवार हुआ है। ओपी ने डॉ. महंत का वीडियो सोशल मीडिया एक्‍स में पोस्‍ट करते हुए इसका जवाब भी दिया है

मंत्री ओपी की तरफ से एक्‍स पर पोस्‍ट वीडियो में डॉ. महंत ओपी को गंवाइया कहते सुने जा सकते हैं। यह वीडियो कोरबा का है। डॉ. महंत की पत्‍नी ज्‍योत्‍सना महंत कोरबा संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गई हैं। बताया जा रहा है कि डॉ. महंत पत्‍नी ज्‍योत्‍सना के साथ कोरबा के मतदाताओं का आभार व्‍यक्‍त करने पहुंचे थे, इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने ओपी को गंवइया कह दिया। डॉ. महंत ने कहा क ओपी चौधरी निपट गंवइया हैं। अगर उनको गांव की भाषा समझ में नहीं आती है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। डॉ. महंत आगे कहते हैं कि मैं उन्‍हें चेतावनी देता हूं वो छत्‍तीसगढ़ि‍या बनकर ही रहे

डॉ. महंत के इसी वीडियो को पोस्‍ट करते हुए मंत्री चौधरी ने एक्‍स पर लिखा है कि हां, महंत जी मैं गंवइहा हूं…गांव में पैदा हुआ, गांव में पला बढ़ा। मुझे तो गांव और छत्तीसगढ़ की माटी से प्यार है। आप भले गांव वालों के प्रति हीन भावना रखते हों, उन्हें गंवइहा कहकर अपमानित करते हों…लेकिन मुझे तो गांव का होने पर गर्व है। आपको शायद पता ही होगा छत्तीसगढ़ और भारत भी गांवों में ही बसता है और मेरी तरह हर छत्तीसगढ़िया को गांव पर गर्व है। बता दें कि ओपी चौधरी पूर्व आईएएस अफसर हैं। वे रायगढ़ सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं। राज्‍य कैबिनेट में वे वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button