Raipur News: मदिर हसौद अंग्रेजी दुकान से लगातार शिकायत आने पर जितेश्वरी आलेन मैडम द्वारा कार्यवाही की गयी जिसमे ओवर रेटिंग शराब बेचता हुआ पाया गया जिसकी जानकारी अधिकारी डी, डी, पटेल सर को नही थी जिसकी वजह से ना ही कोई सुपरवाइजर ना ही कोई सेल्समैन को हटाया गया ना उनको कोई ब्लैक लिस्ट किया गया
01/08/24 को मिली जानकारी के अनुसार शराब के रेट की विरद्धि की गयी है जिसकी जानकारी आम जानता तक थी हि नही इसका फायद उठाते हुए सुपर्वाइजार कुलदीप जायसवाल 130रु, का गोवा 170रु मे और जम्मू 170रु का 180रु, मे बेचता हुआ पाया गया वीडियो बनाये जाने पर 4 – 5 लोगो द्वारा पत्रकारों को घेर कर वीडियो को दादागिरि से डिलीट कराया गया
और जब पत्रकारों ने अधिकारी डी,डी,पटेल सर को शिकायत की गयी तो अधिकारी द्वारा जवाब यहा प्राप्त की मै जाके कैमरा चेक करता हुँ परन्तु रिपेयरिंग के नाम पे कैमरा बंद कर के ओवर रेटिंग चलाया जा रहा था
तब अधिकारी कहते है की ओवर रेटिंग नही चल रही है मै सुबह से ही सुपर्वाइजर से बात कर हुँ और मना कर रहा हूँ कि कोई गलती नही होनी चाहिए क्या इसका मतलब यह निकाला जाये की अधिकारी को पूरी जानकारी थी कि ओवर रेटिंग चल रही है क्या अधिकारी की मंजूरी से सुपरवाइजर और सेल्समेन लोग ओवर रेटिंग का गोरख धंधा कर रहे हैं