Raipur news: रायपुर। अभी हाल ही में निहार प्रोडक्शन के तत्वधान में “मिस्टर मिस एंड मिसेज आइडल सीजन 2” का भव्य आयोजन रायपुर में किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के कोने कोने से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस शो का ग्रैंड फिनाले 29 सितंबर को हुआ जिसमें अलग- अलग प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड अयोजित किए गए, जिनमे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।
सभी राउंड के परफॉर्मेंस को मिलकर विजेता घोषित किया गया। ममता पटेल जो एक फैशन डिजाइनर है, इनको मिसेज आइडल ऑफ छत्तीसगढ़ 2024 के साथ ब्यूटी क्वीन और बेस्ट पर्सनैलिटी का भी टाइटल दिया गया। जिसके बाद ममता के प्रशंसकों ने भर भरकर बधाई संदेश दिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी मिस और मिसेज प्रतिभागियों के थीम ड्रेस ममता ही द्वारा डिजाइन और तैयार किए गए थे।
शो में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के दिग्गज कलाकार शामिल हुए । और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते रहे हैं प्रतियोगिता जीतने के बाद ममता जीने समाचार एजेंसी से चर्चा करते हुए कहा कि अगर मन में कुछ करने की चाह हो तो ज़िंदगी कहीं से भी शुरू की जा सकती है ममता ने आगे कहा निहार प्रोडक्शन के निर्देशक नेहा पटेल और हरपालसिंह जी का बहुत बहुत धन्यवाद जो प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं को इस तरह का मंच प्रदान कर रहे हैं। मुझे इनके प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर काफ़ी ख़ुशी हुई और मेरा मनोबल भी काफ़ी बढ़ा है।