raipur news । शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी दुकानदारों को हो रही समस्या से सरकार को अवगत कराया है पर सरकार दुकानदारों की समस्या को लगातार सुन नहीं रही है दुकानदार परेशान होकर हड़ताल पर जाने मजबूर हो गये है और अपने 6 सुत्रीय मांग को लेकर 1अक्टुबर को रायपुर में धरना प्रदर्शन कर 2 अक्टूबर से स्थानीय स्तर पर हड़ताल करेंगे। इसलिए राशन दुकान बंद रहेंगी प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने इस आंदोलन को सफल बनाने राज्य के सभी जिला ब्लाक में बैठक कर दुकानदारों की एकता पर बल दिया है और राज्य के सभी दुकानदारों को मजबूती के साथ हक अधिकार की लडाई में शामिल होने आहवान किया है।
1, छत्तीसगढ़ राज्य के सभी दुकान को इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन ट्रायल में ई पास मशीन से वितरण कार्य के लिए बाध्य किया गया है पर उक्त मशीन की गुणवत्ता बहुत ही खराब है जो बार बार खराब होती है और सुधार करने उचित व्यवस्था संसाधन और स्टूमेंट उपलब्ध नहीं है और आधी अधुरी संसाधन हैं भी वह बहुत महंगी है और सर्वर का भी बड़ी समस्या है इस कारण वितरण प्रणाली प्रभावित है!
2, विगत 5 माह से राशन का आबंटन में अनियमितता बरती जा रही है इसलिए भंडारण वितरण बेवस्था पुरी तरह से प्रभावित है इस कारण दुकानदार एवं उपभोक्ता में वाद विवाद, शिकायत जैसे बेवजह घटना का सामना करना पड़ रहा है
3, दुकानदार आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं समय पर बारदाना की राशि,मार्जिन राशि,ई पास मार्जिन राशि, वित्तीय पोषण राशि समय पर भुगतान नहीं किया जाता है और मार्जिन राशि 20 वर्ष से एक रुपया का वृध्दि नहीं हुई है वर्तमान मार्जिन राशि बहुत कम है जिसे सभी स्कंधों में वृद्धि कर 250 दो सौ पचास रुपया प्रति क्विंटल कर मासिक भुगतान और सहकारिता समुह के विक्रेता को 30 हजार रुपए मासिक मान्यदेय के अलावा राशन दुकान एवं विक्रेता का बीमा सुविधा मुहैया कराई जाये !