अपराधछत्तीसगढ़
Trending

Raipur Crime : फाफाडीह चौक में 2 क्विंटल गांजा जब्त, टाटा-एस वाहन में मिला

विज्ञापन

रायपुर : पुलिस ने गाँजा तस्करी Raipur Crime पर बड़ी कार्यवाही की है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाक चौक की ओर से मालवाहक चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति वाहन में सामानों की बोरियों में गांजा छिपाकर/रखकर शहर की ओर जा रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक पास गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु नाकाबंदी पाईंट लगाया गया।

Raipur Crime इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये वाहन नम्बर के मालवाहक वाहन को आता देख फाफाडीह चौक के पास टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मोनिश कुरैशी, साहिल खान एवं भोजराम साहू होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मालवाहक वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में बोरियों के अंदर कार्टून में हेलमेट रखा होना पाया गया। हेलमेटों को चेक करने पर हेलमेटों में गांजा छिपाकर रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मोनिश कुरैशी एवं साहिल खान द्वारा गांजा को कोरापुट उड़ीसा से क्रय कर लाना तथा उत्तर प्रदेश परिवहन करना बताया गया।

जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 21,50,000/-रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त टाटा एसवाहन क्रमांक सी जी/04/एन एल/2559 एवं 88 नग हेलमेट कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 27,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. मोनिश कुरैशी पिता चांद कुरैशी उम्र 24 साल निवासी पीचोकड़ा थाना बिनाली जिला बागपथ उत्तर प्रदेश।

02. साहिल खान पिता ईस्तकार उम्र 20 साल निवासी बडौद थाना बडौद उत्तर प्रदेश।

03. भोजराम साहू उर्फ भोलू पिता नेहरूराम साहू उम्र 23 साल निवासी अम्लेश्वर थाना अम्लेश्वर जिला दुर्ग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button