Raigarh lok sabha election : रायगढ़। छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। प्रदेश में आज बादल छाए रहने के कारण मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। सुबह से ही मतदान के लिए भारी संख्या में लोग लाइन पर लग गए हैं।
रायगढ़ लोकसभा में भी मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग लाइन में खड़े हैं। इनके अलावा रायगढ़ लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह ने भी अपने मत का प्रयोग किया है। वे हरे रंग की साड़ी पहनकर मतदान करने पहुंची थी। मेनका सिंह ने सारंगढ़ के नगरपालिका कार्यालय स्थित मुनिस्पल स्कूल के केंद्र क्रमांक 161 में अपने परिवार सहित मतदान किया है।
वही सारंगढ़ में कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सी.ई. ओ हरिशंकर चौहान, SDM वासु जैन ने म्युनिसिपल स्कूल के 159 मतदान केंद्र में मतदान किया। जिन सीटों पर आज छत्तीसगढ़ में मतदान हो रहा है उनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा, रायगढ़ लोकसभा सीटों के नाम शामिल हैं। इसके पहले ही प्रथम चरण में बस्तर और दूसरे चरण में महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है।