Raigarh: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सस्ती जेनेरिक दवाइयां इलाज के दौरान मरीजों को भारी भरकम खर्च से राहत दे रही हैं। केंद्र सरकार की इस योजना से रायगढ़ जिले वासियों को लाभान्वित करने जिले का पहला पीएम जन औषधि केंद्र रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में खोला गया है। मेडिकल कॉलेज के परिसर में पीएम जन औषधि केंद्र का शुभारंभ बीते 22 दिसंबर से हुआ है। जहां से मरीज और आमजन काफी कम कीमतों में दवाइयां खरीद सकते हैं। यहां 1759 उच्च गुणवत्ता युक्त दवाईयां और 280 सर्जिकल आइटम्स 50 से 90 प्रतिशत की भारी छूट के साथ मरीजों को मिल रही हैं।
जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार मिंज ने बताया कि इस जन औषधि केंद्र से मरीजों को सस्ती कीमत में दवाएं मिलेंगी। जिससे यहां इलाज के लिए दूर-दूर से आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रात: 8 बजे से रात 8 बजे तक जन औषधि केंद्र संचालित रहेगा। जिसे 24 घंटे संचालित करने की योजना है। गौरतलब है कि लोगों को अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां कम कीमत में मुहैय्या कराने के उद्देश्य से पीएम जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इससे जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलने के साथ इलाज में होने वाले खर्च में कमी आ रही है