नई दिल्ली: (Rahul Gandhi) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की युवा इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ‘‘देश में हो रहे अन्याय’’ के खिलाफ निडर होकर लड़ाई लड़ें। उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन सत्र में दिए अपने संबोधन के दौरान दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाकर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रहे हैं l
Rahul Gandhi युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आज देशभर में हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ना पड़ेगा और इस लड़ाई में डरना नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘युवा कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी मुस्तैदी के साथ देशहित में संघर्ष करना पड़ेगा। आज देश में भाजपा और आरएसएस वास्तविक मुद्दों से नज़रें फेर कर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है, जो देश की जनता के साथ छल है।’’
उन्होंने दावा किया कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के बोझ के तले युवा दबता जा रहा है और सरकार ‘अमृतकाल’ बता कर उत्सव मना रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह ज़मीनी हकीकत से बहुत दूर हो गए हैं। इसीलिए अन्याय की इस आंधी में न्याय की लौ जलाए रखना जरूरी है, और न्याय का हक़ मिलने तक, इस संघर्ष के लिए लड़ते रहेंगे।’’ राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी., राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु और कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।