Rahul Gandhi: रायबरेली. कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज रायबरेली के भुवालपुर सिसनी मजरे पिछवरिया गांव पहुंचे. यहां 11 अगस्त को 21 वर्षीय दलित युवक अर्जुन पासी की हत्या के मामले में राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं
राहुल गांधी ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां मौजूद लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. दलित युवक की हत्या की गई है और पूरे परिवार को धमकाया गया है, इसके बाद भी मास्टरमाइंड अभी तक फरार है. इतने दिन हो गए पुलिस हत्या के मास्टरमाइंड तक नहीं सकी, छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रही है. उन्होंने फांसी दिए जाने के सवाल पर कहा कि यह काम कानून का है, मेरा कार्य कानून लागू करवाना है
उन्होंने कहा कि यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है. पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक व्यक्ति को मारा गया है, लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां के SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले. जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं