छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

Rahul Gandhi ka Ganit : राहुल गांधी ने जोड़ा 50+15= 73

विज्ञापन

रायपुर: (Rahul Gandhi ka Ganit) लोकसभा चुनाव से पहले जनता के बीच अपनी खोई हुई साख वापस पाने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वो जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो ऐसा भी हैा, जिसमें राहुल गांधी की गणित को लेकर लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो जांच में कुछ और चीजें सामने आई l

Rahul Gandhi ka Ganit वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी 50+15 को जोड़कर 73 बताते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब हमने जांच की तो पाया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया गया है और बीच में 8 और जोड़ा गया है उस हिस्से को काटकर वायरल कर दिया गया है l वहीं, जब हम ओरिजनल वीडियो को देखते हैं तो राहुल गांधी पूरे देश में एसटी, एससी और ओ​बीसी की जनसंख्या के प्रतिशत पर बात कर रहे हैं।

राहुल गांधी कहते हैं कि कहा जाता है कि 50 से 55 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के लोग हैं, 15 प्रतिशत दलित हैं और 8 प्रतिशत आदिवासी हैं। फिर राहुल गांधी जनता से पूछते हैं बताओ कितने हुए? तो आपको बात दें कि 50+15+8= 73 होता है। यानि राहुल गांधी ने सही गणित लगाया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button