रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ में जारी तीसरे चरण के मतदान के बीच सियासत को हिलाकर रख देने वाली खबर सामने आई है। राधिका खेड़ा (Radhika Kheda) आज बीजेपी में शामिल होने जा रही है। थोड़ी देर में वह बीजेपी की सदस्यता लेंगी।
खेड़ा ने छत्तीसगढ़ में विवाद के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बीते सोमवार को खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाएं थे। इसके बाद से खेड़ा के भाजपा में शामिल होने की अटकले तेज हो गई थी
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राधिका खेड़ा ने इस्तीफा देने पर यह साफ कहा है कि कांग्रेस से उन्हें न्याय नहीं मिला वह अपमानित हुई है। अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह पूरा घटनाक्रम कोई प्री प्लान नहीं है, क्या अपमान प्री प्लान होता है क्या झगड़ा प्री प्लान होता है। चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसियों ने उनका अपमान किया है यही वजह है कि वह अब बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। चंद्राकर ने कहा कि हर राष्ट्रवादी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। जो राष्ट्र को प्रेम करता है उसका भाजपा में स्वागत किया जाता है