प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Subhash Chandra Bose को जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बंगाल में निकाली गई रैली
(Subhash Chandra Bose) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पराक्रम दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए नेताजी का अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है। गौरतलब है कि सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
Subhash Chandra Bose इसके बाद से हर साल सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देती है। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को बधाई। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हम उनके जीवन और साहस का सम्मान करते हैं। हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए उनका अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है l गौरतलब है कि पीएम मोदी आज शाम लाल किले में पराक्रम दिवस समारोह में शामिल होंगे।
इस अवसर पर पुरालेखों की प्रदर्शनियां, दुर्लभ तस्वीरें और दस्तावेज प्रदर्शित की जायेंगी जिनसे नेताजी और आजाद हिंद फौज की उल्लेखनीय यात्रा का परिचय मिलेगा। ये समारोह 31 जनवरी तक चलेगा। इससे पहले पराक्रम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया था l