छत्तीसगढ़
Trending

Press Conference in Raipur: प्रेम विवाह पर पंडित pradeep mishra का बड़ा बयान

विज्ञापन

रायपुर। कुबेरेश्वर धाम Kubereshwar Dham वाले पंडित प्रदीप मिश्रा pradeep mishra इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अमलेश्वर Amleshvar में शिव महापुराण की कथा का वाचन कर रहे हैं। कल यानि 2 जून को उनकी कथा का अंतिम दिन है। वहीं, आज कथा शुरू होने से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही है। पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान को लेकर बवाल भी हो सकता है। प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करना बेहद जरूरी है। प्रदीप मिश्रा ने ये भी बताया है कि क्यों जरूरी है चार बच्चे पैदा करना क्यों जरूरी है।

पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra ने शनिवार 1 जून को रायपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जरूरी है कि हिंदू धर्म के लोग 4 बच्चे पैदा करें। इन चार बच्चों में से दो को अपने पास रखें, एक को सनातन सेवा में और एक को राष्ट्र सेवा में लगाएं। उन्होंने आगे कहा कि 1 ही बच्चा होगा तो किसे अपने पास रखेंगे और किसे धर्म रक्षा में देंगे।

उन्होंने लव मैरिज love marriage को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि लड़कियों को लव मैरिज नहीं करना चाहिए। उनका कहना है कि प्रेम का विरोध नहीं है, लेकिन लव जिहाद का विरोध है। उन्होंने प्रेम विवाह का समर्थन करते हुए कहा कि प्रेम विवाह हो, लेकिन वर कन्या के योग्य हो। माता पिता की सहमति भी होना जरूरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button