Prabal Pratap Singh Judev Background: मजबूरी का नाम प्रबल प्रताप जूदेव, कोटा में भाजपा का सिक्का खोटा, पिता के नाम सहारा नहीं तो बन जाएंगे बेचारा
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने निर्वाचन कार्यालय को अपने चल-अचल संपत्ति से जुड़ा ब्यौरा सौंपा है। प्रबल प्रताप के पेश किये दस्तावेक के मुताबिक़ उनकी वार्षिक आय लाखों में है।
कोटा: (Prabal Pratap Singh Judev Background)प्रदेश के सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीटों में शुमार बिलासपुर के कोटा विधानसभा को जीतने के लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। हालांकि अब तक भाजपा को इसपर कामयाबी नहीं मिल पाई है। यही वजह है कि इस बार विपक्षी दल भाजपा साम, दाम, दंड, भेद के बूते इस सीट को हथियाने की जुगत में है। वहीं बीजेपी की यह कोशिश रंग लाती नजर नहीं आ रही है l
ऐसा इसलिए भी क्योंकि भाजपा ने यहां पर ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है जिनकी दिलीप सिंह जुदेव का बेटा होने के अलावा खुद की कोई खास पहचान नहीं है। पहचान नहीं तो न सही लेकिन प्रबल प्रताप ने चुनावी रण में विवादित नेता के तौर पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। जी हां हाल ही में उन्होंने विरोधियों को खुले तौर पर नेस्तोनाबूद कर देने की धमकी दे डाली है जो उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकती है।