6 सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर गये डाक सेवक
डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण डाक विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण कामकाज पर प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है। वहीं पत्र एवं डाक का आना जाना भी ठप हो गया है।
सुपौल। ब्यूरो। सोनू कुमार भगत : (indefinite strike) छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर के सभी ग्रामीण डाक सेवक अपने 6 सूत्री मांगो के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ छातापुर के सदस्य शशि कुमार यादव के नेतृत्व में सभी डाक सेवक हड़ताल पर रहकर उप डाकघर परिसर में ही डटे हुए हैं। डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण डाक विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण कामकाज पर प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है। वहीं पत्र एवं डाक का आना जाना भी ठप हो गया है।
संघ के सदस्य श्री यादव ने बताया कि केंद्रीय संयुक्त समीति के आहवान पर सभी डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मांगों को पुरा किये जाने तक वेलोग (indefinite strike) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहकर कामकाज का बहिष्कार करेंगे। बताया कि कमलेश चंद्र समिति के द्वारा 2016 में ही केंद्र सरकार को अनुशंसित रिपोर्ट सौंप दी गई है। परंतु सात वर्ष बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट के अनुसार डाक सेवकों के मांगों की पूर्ति नहीं की गई है। ऐसे में सरकार के वादा खिलाफी से डाक सेवक खुद को उपेक्षित महशुस कर रहे हैं।
मनोज कुमार यादव ने कहा-कि संघ के द्वारा डाक सेवकों को आठ घंटे का काम और पेंशन सहित सिविल पद धारक घोषित करने, तीन समयबद्ध वित्तीय उन्नयन प्रदान करने, ग्रेच्यूटी की राशि डेढ लाख से पांच लाख करने, विभागीय कर्मचारी की तरह चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, प्रतिवर्ष 30 दिनों की छूट्टी मंजुर करने तथा समुह बीमा का प्रावधान पांच लाख तक करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। कहा कि डाक सेवक से चार घंटे के नाम पर 18 घंटे ड्यूटि कराई जाती है।
डाक विभाग में सामान्य कामकाज के अलावे कई महत्वपूर्ण सुविधाएं बढा दी गई है। लेकिन केंद्र सरकार डाक सेवकों के जायज मांगों को पुरा करने में उदासीन रवैया अपना रही है। उधर, उप डाकपाल भूषण कुमार अपने कार्य पर तैनात थे। वे डाक घर में अपने कुसी पर बैठे दिखे। उन्होंने कहा की वे किसी तरह की कोई हड़ताल पर नही है वे अपने ड्यूटी पर है। लेकिन डाक सेवकों की हड़ताल से डाकघर की जमा निकासी समेत अन्य कार्य प्रभावित है।
मौके पर भोला मंडल, चंद्रभूषण सिंह, कुनाल कुमार, रामनारायण यादव, कलानंद सिंह, अनमोल यादव, द्रौपदी देवी, शशि कुमार यादव, प्रताप शिशिर कुमार, त्रिलोचन यादव, भोगेंद्र पासवान, अरविंद कुमार, हेमनारायण यादव, देवनारायण ठाकुर, मुन्ना शंकर श्रीवास्तव, भारती कुमार सिंह, शिवशंकर मंडल आदि शामिल हैं।
क्या है डाक सेवक संघ की मांगें : ग्रामीण डाक सेवक को 8 घंटे का काम पेंशन सहित सिविल पद धारक घोषित करे, ग्रेच्युटी पर अधिकतम राशि डेढ़ लाख की सीमा को हटाकर कमलेश चंद्र कमिटी से अनुशंसा केव अनुसार अधिकतम पांच लाख बहाल करे, समूह बीमा को 5 लाख रुपए तक मंजूरी, उपयुक्त छुट्टियों को 180 दिन तक आगे बढ़ाने की सुविधा, प्रति वर्ष 30 दिनों की छुट्टी, विभागीय कर्मचारियों की तरह चिकित्सा सुविधा बहाल करने की मांग, कमलेश चंद समिति द्वारा अनुशंसित 12, 24 तथा 36 साल की सेवा पूरी 3 स्मयवध वित्तीय उन्नयन प्रदान करने की मांग शामिल है।