Politics News. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा के कद्यावर नेता और सपा से मंत्री रहे नारद राय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि दो दिन पूर्व बलिया में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम के दौरान नारद राय को मंच पर जगह नहीं दिया गया और उनका नाम तक नहीं लिया गया था
वहीं नारद राय और उनके समर्थकों का आरोप है कि उनके साथ अभद्रता भी की गई, जिससे नारद राय काफी नाराज चल रहे थे. लोगों का मानना यह भी है कि लोकसभा बलिया से वह टिकट की मांग कर रहे थे और टिकट नहीं मिला तब से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे, हालांकि बीच में वह सपा उम्मीदवार सनातन पांडेय के पक्ष में वोट मांगते भी नजर आए थे. वहीं भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए राम इकबाल सिंह ने भी नारद राय के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की