भिलाई : छावनी पुलिस ने हत्या (Murder) आरोपियों का जुलूस निकाला और निगम का तोडफ़ोड़ अमला भी अपराधियों के अवैध निर्माण का खाका चिन्हित करने जुटा हुआ है। ज्ञात हो कि 21 जनवरी की रात शारदापारा कैम्प-2 निवासी संतोष साव अपने टेन्ट वाली गाड़ी टाटा-एस को पीछे कर रहा था, उसी समय मोहल्ले के दो लडक़े बाईक से आये और उसकी गाड़ी के पीछे टकरा गये। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और विवाद बढ़ा। फिर 5 लडक़ों ने संतोष साव एवं उसके वर्कर गज्जू निर्मलकर से मारपीट की।
Murder आरोपियों में से एक ने संतोष साव के भतीजे शिवम साव (17 वर्ष) को चाकू से पेट में और वर्कर गज्जू निर्मलकर को हाथ में मार दिया। शिवम साव को पेट में गंभीर चोट लगने से तत्काल उसे बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना की रिपोर्ट पर 5 आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 147, 148 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। दूसरी तरफ विधायक रिकेश सेन भी मामले के संबंध में शीघ्र और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और स्वयं मृतक के परिजनों से मिले।
आरोपियों अंकेश चौहान उर्फ बाबू, चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे, राहुल प्रजापति उर्फ भोला, सुमीत चौहान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरापियों ने अपराध घटित करना कबूल किया। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को आरोपी बाबू चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे के निशानदेही पर जब्त किया गया। प्रकरण में 4 बालिग व एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।
कल रात बैकुंठधाम क्षेत्र में आयोजित रघुनंदन वंदन कार्यक्रम में विधायक रिकेश सेन ने ऐलान किया कि अपराधिक घटनाओं में लगातार संलिप्त अपराधियों के अवैध निर्माण और कब्जों पर बुलडोजर भी चलेगा। इस ऐलान के बाद क्षेत्र के अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं, खासकर नशीली दवाओं का सेवन कर देर रात सडक़ों पर हंगामा करने वाले और मैदानों में अड्डेबाजी किए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।