PM Launched Suraj Portal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया पीएम सूरज पोर्टल
नई दिल्ली: (PM Launched Suraj Portal) लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं को लॉन्च कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र की ओर से जनता को कई सारी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इतना ही नहीं केंद्र जनता के लिए लाभदायक योजनाएं लॉन्च करती रहती है। आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक योजना को लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क को चिह्नित करने वाले एक कार्यक्रम में भाग लिया।
PM Launched Suraj Portal इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरज पोर्टल को लॉन्च किया। साथ ही एक लाख लोगों को ऋण राशि भी दी गई l इस बीच, मध्यप्रदेश के धार में भी सूरज पोर्टल का शुभारंभा हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मोजूदगी रही है। पीएम मोदी ने वर्चुअली इस पोर्टल का शुभारंभा किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितग्राहियों से चर्चा भी की।