दिल्ली

पेट्रोल- डीज़ल की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री Hardeep Singh पुरी का बड़ा बयान

नए साल में यदि आप पेट्रोल और डीजल के सस्ते होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए निराशाजनक होगी

विज्ञापन

नई दिल्ली: (Hardeep Singh) देशभर में बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की पॉकेट ढीली होती जा रही है ऐसे में यदि नए साल में आप पेट्रोल और डीजल के सस्ते होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए निराशाजनक होगी। आपको बता दें कि बीते कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है। बहुतों का यह मानना था कि नए साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।

लेकिन बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री Hardeep Singh हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया। तेल की कीमतों को लेकर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। कच्चे तेल की कीमतें अभी बहुत ज्यादा अस्थिर हैं। मंत्री ने ईंधन की कीमत में कटौती के बारे में मीडिया रिपोर्टों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता ईंधन की उपलब्धता बनाए रखना है।

उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में जब कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रही थीं तो तेल विपणन कंपनियों- इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल को भारी नुकसान हुआ था। बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से भी कीमतों में कटौती की उम्मीद की जा रही थी। इससे पहले देशभर में ऐसी खबरें चल रही थीं कि केंद्र सरकार जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती पर विचार कर रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह कटौती 4 से 6 रुपए प्रति लीटर तक होने की संभावना है। हालांकि, अब पेट्रोलियम मंत्री ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि दक्षिण एशियाई देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 40-80% की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क में दो बार- नवंबर 2021 और मई 2022 में कटौती की गई। पुरी ने इस बात पर भी जोर डाला कि तेल कंपनियों ने पिछली तिमाहियों में भारी घाटा दर्ज किया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button