भोपाल: (Jitu Patwari) लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है । एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में लगातार बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर जीत का दावा किया है। तो वहीं कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस में इस समय टिकट को लेकर नेताओं में बयानबाजी चल रही है। कई बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लड़ने से मना कर दिया है। इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही है l
Jitu Patwari चुनाव नहीं लड़ने को लेकर बयान देने वाले नेताओं को जीतू पटवारी ने सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि छोटा हो या बड़ा पार्टी जो निर्देश देगी उसे पूरा करना होगा। पार्टी जिसको बोलेगी उसे चुनाव लड़ना होगा चाहे छोटा हो या बड़ा ये पार्टी ने मंथन कर फैसला लिया है l बड़े नेताओं के सामने जीतू पटवारी ने कहा कि चुनाव लड़ना नहीं लड़ना अलग पर बयानबाजी करने से पार्टी को नुकसान पहुंचता है।
पार्टी का हवाला देते हुए नेता बयानबाजी न करें ये हम पर भी और पार्टी पर भी कृपा होगी। बड़े नेताओं के भी अनुशासनहीनता करने पर पटवारी के सख्त तेवर दिखे। पार्टी में अनुशासन बहुत जरूरी है जब बड़े अनुशासनहीनता करते हैं तो संकट आ जाता है। मुझपर भी प्रेशर रहता है अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेंगे। कितना भी बड़ा नेता निष्क्रिय नेताओं की सिफारिश कर ले अब पद नहीं मिलेगा।