मध्यप्रदेशराजनीति
Trending

अंतरिम बजट पर बोले पीसीसी चीफ Jitu Patwari..‘मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में भी पूरी ईमानदारी से चार झूठ बोले हैं’ 

विज्ञापन

भोपाल: (Jitu Patwari) नई संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। वहीं, अंतरिम बजट पेश होने के बाद अब सभी नेताओं और मंत्रियों का प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की X पर प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा, कि  मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में भी पूरी ईमानदारी से चार झूठ बोले हैं ! 1. आर्थिक झूठ 02. सामाजिक झूठ 03. राजनीतिक झूठ 04. नैतिक झूठ

Jitu Patwari पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली केंद्र सरकार दावा कर रही है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला! यह भाजपा का वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “आर्थिक झूठ” है। क्योंकि, मैं जिस देश में रहता और लोगों से मिलता हूं वहां गरीबों की परिभाषा अलग है! और, भाजपा के सरकारी कागजों में गरीब की उपस्थिति अलग तरह से दिखाई और दर्शायी जा रही है l

जीतू पटवारी ने मोदी सरकार ने #किसानों की आय दोगुनी करने का ढोल इतना पीटा कि वह फट गया! लेकिन, नैतिकता के नाम पर ‘तीन काले क़ानून’ जैसी अनैतिक नीतियां बनाने वाली #BJP अब उस फटे हुए ढोल को भी जोर-जोर से बजा रही है! गरीबी में फंसा, महंगाई से लड़ता, कर्ज में डूबा किसान इस बात को जानता है कि आय तो दोगुनी नहीं हुई, लागत जरूर चार गुना बढ़ गई है। लेकिन, फिर केंद्रीय वित्त मंत्री की बजट-बुक कह रही है कि पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है l इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “नैतिक झूठ” कहूंगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button