Patna: बिहार में जमीन के बदले नौकरी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा दावा किया है। ईडी के मुताबिक, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के इच्छुक व्यक्ति से संपत्ति हासिल की। बाद में उसने इसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी हेमा यादव को सौंप दी।
केंद्रीय एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत में आरोप-पत्र दायर किया था, जिसमें कुछ अन्य लोगों के अलावा लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती व हेमा यादव को आरोपी बनाया गया था।
आरोप-पत्र में ED ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के करीबी सहयोगी अमित कात्याल, घोटाले के कथित लाभार्थी व पूर्व गौशाला कर्मचारी हृदयानंद चौधरी नामजद किया था। इसमें 2 कंपनियों (ए. के. इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और ए. बी. एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड) का भी नाम था