मुंबई\बीड: लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) की हार के बाद उनके एक और समर्थक ने आत्महत्या कर ली है। बीड के आष्टी तालुका के चिंचवाड़ी के पोपट बैबसे ने एक पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे की हार के बाद मुंडे समर्थक की यह तीसरी आत्महत्या है। उधर इस घटना के बाद पंकजा मुंडे ने समर्थकों से अपील की है कि वे ऐसा कदम न उठाएं
पंकजा मुंडे ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिन युवाओं ने आत्महत्या की है। उससे मैं दुखी हूं। जो आप मुझसे प्रेम करते हो उसे अथाह प्रेम कहते हैं। हर पल आप मुझे कर्जदार बना रहे हो। मेरी राजनीति में कोई स्वार्थ नहीं है। मैं ऐसा इसलिए नहीं करती क्योंकि मैं अपने लिए कुछ चाहती हूं। पंकजा मुंडे ने अपनी हार पर भावुक अपील करते हुए कहा है कि राजनीति में ऐसा समय भी आता है।