Daud Ibrahim पर फंस गया पाकिस्तान.. ना कर सकता है जहर दिए जाने की पुष्टि,ना इनकार, समझिए क्यों?
अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत से भागे आतंकवादी (Daud Ibrahim) दाऊद इब्राहिम के बारे में अफवाहें फैल रही हैं, कि जहर दिए जाने के बाद उसे कथित तौर पर गंभीर चिकित्सा स्थिति के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपुष्ट रिपोर्टों में इसका कारण जहर बताया जा रहा है। 65 साल का भारतीय भगोड़ा, दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई वर्षों से पाकिस्तान के कराची में रह रहा है l
पाकिस्तान के लिए ये एक अजीब स्थिति बन गई है, क्योंकि ना तो वो जहर दिए जाने की बात की पुष्टि कर सकता है और ना ही इनकार कर सकता है। पाकिस्तान का कहना है, कि (Daud Ibrahim) दाऊद इब्राहिम को उसने शरण नहीं दी है, जबकि भारत कई बार सबूतों के साथ कह चुका है, कि दाऊद इब्राहिम कराची शहर में रहता है।
भारत के सबसे वांटेड अपराधियों में से एक, (Daud Ibrahim) दाऊद इब्राहिम, संगठित अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए थे।
दाऊद इब्राहिम (Daud Ibrahim) के अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ी परिस्थितियां रहस्य में डूबी हुई हैं, क्योंकि पाकिस्तानी और भारतीय, दोनों तरफ के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है। अटकलें लगाई जा रही हैं, कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने का कारण जहर हो सकता है, जिससे रहस्य की एक और परत जुड़ गई है।
ऐसा कहा जा रहा है, कि उसको लेकर पाकिस्तान में काफी ज्यादा सावधानी बरती जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान हमेशा से दाऊद इब्राहिम (Daud Ibrahim) के पाकिस्तान में होने को लेकर इनकार करता रहा है और अगर दाऊद इब्राहिम की मौत हो जाती है, तो उसकी मौत की खबर को छिपाना आसान नहीं होगा। लिहाजा, पाकिस्तान के हाथ-पांव फूले हुए हैं।
मुंबई के अंडरवर्ल्ड के सरगना दाऊद इब्राहिम को अब महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। गैंग्रीन की शुरुआत के कारण कराची के एक अस्पताल में उसके पैर की दो उंगलियां पहले ही काट दी गईं थीं, हालांकि, उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील ने दो साल पहले इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था।