Terrorists के समर्थन में एक बार फिर उतरा पाकिस्तान संधि की आड़ में हाफिज सईद को सौंपने से किया इनकार
(Terrorists) भारत ने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तान से अनुरोध किया है। यह बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण को लेकर कोई भी संधि मौजूद नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान से तथाकथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है।
हालांकि, उन्होंने साफतौर पर कहा कि दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि मौजूद नहीं है। मालूम हो कि बलूच के इस बयान से एक दिन पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत ने एक विशेष मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए हाफिज सईद के भारत प्रत्यर्पण के संबंध में पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि Terrorists आतंकवादी के प्रत्यर्पण की मांग करने वाले कुछ दस्तावेजों के साथ अनुरोध हाल ही में इस्लामाबाद भेजा गया है।
बागची ने अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि हाल ही में प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भेजा गया था। मालूम हो कि हाफिज सईद के संगठन पर अमेरिका ने इनाम भी रखा हुआ है। अमेरिका ने हाफिज के संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भी आतंकी घोषित किया है और उसपर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। आतंकी फंडिंग मामले में उसे जेल में बंद किया गया है।