दिल्लीराजनीति
Trending

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री Narendra Modi ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

विज्ञापन

नई दिल्ली: (Narendra Modi) देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है l इस दौरान इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा l परेड के साथ ही अलग-अलग राज्यों की रंगीन झांकियां और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे l

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  • देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कर्तव्य पथ पर पहुंचे. वहां मौजूद लोगों का उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया l
  • देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं l वह राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के साथ कर्तव्य पथ पर पहुंचे l
  • 26 जनवरी के कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई l इसके बाद पीएम और अन्य गणमान्य अतिथि परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे l
  • कर्तव्य पथ पर आज 90 मिनट की परेड के दौरान देश अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा l परंपरा के मुताबिक, देश की राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान शुरू होगा l
  • गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की सलामी लेने के साथ होगी l परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा l
  •  सशस्त्र बलों के हथियारों के प्रदर्शन के साथ ही विभन्न राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां निकाली जाएंगी l साथ ही फ्लाई पास्ट में भारतीय वायु सेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों द्वारा एयर शो दिखाया जाएगा l
  •  कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड इस बार महिला केंद्रित होगी और ‘विकसित भारत’ और ‘भारत-लोकतंत्र की मातृका’ मुख्य विषय होंगे l
  • गणतंत्र दिवस परेड में ‘बॉम्बे सैपर्स’ की टुकड़ी का नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी l इस रेजिमेंट की टुकड़ी में सभी पुरुष अधिकारी शामिल होंगे l बॉम्बे सैपर्स के 3 सदी पुराने इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी परेड के दौरान टुकड़ी की अगुवाई करेंगी l
  • कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में “महिला सशक्तीकरण” पर केंद्रित 26 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका से लेकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान की झलक दिखेगी l
  • एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से लेकर तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और हल्के लड़ाकू विमान तेजस तक, डीआरडीओ में महिलाओं की भागीदारी को उनकी झांकी में प्रमुखता से उजागर किया जाएगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button